January 25, 2016
|
वाराणसी में गंगा नदी. स्त्रोत: इंडिया वाटर पोर्टल

नदी का विज्ञानं क्या है और बढ़ते जल प्रदूषण , बाढ़ और सूखे के संदर्भ में यह कहाँ बैठता है? बता रहें हैं प्रसिद्ध पर्यावरणविद् और लेखक अनुपम मिश्र। यह व्यख्यान उन्होंने 28 नवंबर, 2015 को नई दिल्ली में जल नीति विशेषज्ञ स्व: रामास्वामी आर अय्यर की स्मृति में दिया । ‘सबको पानी’ के नारों से ले कर बड़ी वाटर वर्क्स की योजनाओं तक, अनुपम जी पानी से जुड़े सभी सामाजिक और राजनीतिक आयामों को छूते हुए नदी के अविरल स्वभाव को चित्रित करते हैं 

 

 

अगर आपको यह लेख पसंद आया तो हमारे कार्य को अपना समर्थन दें